Posts

कैसे आयुर्वेद बीमार किडनी को ठीक कर सकता है

Image
किडनी को शरीर का फिल्टर माना जाता हैं, क्योंकि ये हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करती है और यह शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। किडनी का मुख्य काम शरीर में मौजूद ब्‍लड की सफाई करना है। हमारी दोनों किडनी में छोटे-छोटे लाखों फिल्टर होते हैं जिन्हें मेडिकल भाषा में नेफ्रोंस कहा जाता है। नेफ्रोंस हमारे ब्‍लड को साफ करते हैं, साथ ही ब्‍लड में मौजूद हानिकारक तत्व यूरिन के ज़रिये शरीर से बाहर कर देते हैं। किडनी के अन्य कामों में रेड ब्‍लड सेल्‍स का बनना और फायदेमंद हार्मोंस रिलीज करना शामिल हैं। किडनी द्वारा रिलीज किए गए हार्मोंस द्वारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है। साथ ही किडनी हमारे शरीर में मौजूद हड्डियों को विटामिन डी पहुंचाने का काम भी करती है। इसके अलावा शरीर में पानी और अन्य जरूरी तत्व जैसे मिनरल्स, सोडियम, पोटेशियम और फॉस्फोरस का ब्‍लड में बैलेंस बनाए रखने में किडनी का जरूरी योगदान होता है। इसलिए किडनी की अच्‍छे से देखभाल करनी चाहिए। डायलिसिस और किडनी ट्रासप्लांट, किडनी का स्थायी उपचार नहीं है किडनी रोगी को सबसे पहले इस बात को समझना चाहिए कि डायलिसिस या किड